AKTU: परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख; 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

July 15, 2024 by No Comments

Share News

AKTU: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि को 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी।

एकेटीयू के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक सीएस और आईटी के 9 छात्रों का चयन एनटीटी डेटा सर्विसेस में हुआ है। कई चक्र की चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से छात्रों के चयन की घोषणा की गयी। कंपनी ने छात्रों का टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू लिया। कंपनी के विशेषज्ञों ने छात्रों के कम्यूनिकेशन स्किल को भी परखा। टेक्निकल ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से सालाना तीन लाख रूपये सालाना का पैकेज दिया जाएगा। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।