AKTU News: छात्रों के लिए किया जा रहा है आइडिया चैलेंज-2025 का आयोजन, 2 मार्च तक कर लें ये काम

February 5, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नवाचार और उद्यमिता की ओर अग्रसर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब ने इस क्रम में नवोन्मेष नाम से आइडिया चैलेंज-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

इसमें छात्रों को दुनिया की वर्तमान समस्याओं का समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करने का आइडिया प्रस्तुत करना है। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। विजेता टीम को विश्वविद्यालय की ओर से आइडिया की प्रोटोटाइप सहायता, आईपीआर सपोर्ट, मेंटॉरशिप, इन्क्युबेशन मदद सहित और भी पुरस्कार दिये जाएंगे। छात्र अपना आइडिया 2 मार्च तक इनोवेशन हब की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-करेंगे दारू पार्टी..गाने पर साड़ी वाली आंटी ने किया मंच तोड़ डांस; भाग खड़े हुए युवा-Video