AKTU News: पांच दिसंबर तक भरें परीक्षा फॉर्म, पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

November 23, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के बीफार्मा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है। अभी तक यह 20 नवंबर तक थी। परीक्षार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म और निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं।

फेस्ट के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में आयोजित होने वाले डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एवं टेक्निकल फेस्ट के जोनल और स्टेट सेंटर में पर्वेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आगरा जोन के लिए प्रो0 ओपी सिंह, बरेली के लिए डॉ0 करूणेश कुमार सिंह, गौतमबुद्धनगर के लिए डॉ0 अमित मेधावी, गाजियाबाद के लिए डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, गोरखपुर के लिए डॉ0 एसएन मिश्रा, लखनऊ के लिए डॉ0 प्रदीप कुमार, मेरठ के लिए विकास पटेल और प्रयागराज के लिए निखिल चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जोनल स्तर पर फेस्ट का आयोजन 27 से 30 नंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लड़कों से रेस लगाने के चक्कर में लड़की ने भगायी स्कूटी…फिर आगे हुई धड़ाम-Video