AKTU News: इन चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के चुने गए निदेशक, पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर कुलपति ने दिए ये निर्देश
AKTU News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए जिसमें करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षकों की पदोन्नति को हरी झंडी दी गई.
इसके अलावा चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर में निदेशकों की नियुक्ति का लिफाफा खुला. साथ ही सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में बीटेक पाठ्यक्रम शुरू करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया. बैठक में डी जी तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह सहित अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे ये कार्यक्रम
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध संस्थानों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संस्थाओं को पत्र जारी कर 25 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2025 तक व्याख्यान काव्य गोष्ठी, अटल बिहारी वाजपेई का बैनर डिस्प्ले छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता रैली क्विज वाद विवाद संवाद पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन का आयोजन करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video