AKTU News: स्टेट लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट के लिए चयनकर्ताओं के नाम घोषित

November 9, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले स्टेट लेवल डॉ0 अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट के लिए कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विभिन्न खेलों के लिए चयनकर्ताओं को नामित किया गया है। फेस्ट का आयोजन 12 एवं 13 नवंबर को किया जा रहा है।

ये चयनकर्ता विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए विश्वविद्यालय की टीम का चयन करेंगे। कुलसचिव रीना सिंह की ओर से चयनकर्ताओं की सूची जारी की गयी है। एथलेटिक के लिए सतीश कुमार पाण्डेय, बैडमिंटन के लिए सुधीर सिंह, बास्केटबॉल के लिए विनोद सिंह, अनूप शुक्ला, चेस के लिए एके रायजादा, खो-खो के लिए पीसी यादव, शैलेंद्र कुमार मौर्या, कबड्डी के लिए डॉ0 अभिषेक सिंह, सीजी शुक्ला, टेबल टेनिस के लिए अमित कुमार सिंह, वॉलीबाल के लिए डॉ0 संतोष कुमार सिंह एवं महेंद्र मोहन सिंह को नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video

Tags: