AKTU News: छात्रों को मिले रोजगार…इसलिए एकेटीयू से संबद्ध सरकारी संस्थानों के निदेशकों को कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने दिए ये निर्देश
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए शासन स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ हुए एमओयू के तहत उनके स्किल कोर्स छात्रों को कराने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जा रहा है। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों और विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी संस्थानों के निदेशकों व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर के साथ बैठक हुई।
बैठक में तकनीकी शिक्षा के छात्रों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने पर चर्चा हुई। जिससे कि छात्र पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त क्रेडिट के कोर्स कर स्किल्ड हो सकें। कंपनियां छात्रों के लिए नई उभरती तकनीकी के वर्चुअल इंटर्नशिप कोर्स करा रही हैं। जिसमें बिजनेस एनालिटिक्स, फुल स्टॉक डेवलपमेंट मेम, मशीन लर्निंग, जेनेरेटिव एआई सहित अन्य कोर्स हैं।
कुलपति महोदय ने सभी निदेशकों से इन कोर्स में ज्यादा से ज्यादा छात्रों के पंजीकरण कराने निर्देश दिया। जिससे कि छात्र इन कोर्स को कर कैंपस प्लेसमेंट पा सकें। उन्होंने एमओयू के तहत कंपनियों के संचालित इंटर्नशिप कोर्स को बीटेक छात्रों के अनिवार्य प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप के साथ में जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्र जब स्किल्ड होंगे तब उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिससे उभरती अर्थव्यवस्था में एकेटीयू के छात्र अपना योगदान दे सकते हैं. बैठक में कुलसचिव डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव, प्रो0 अरूण कुमार तिवारी, डॉ अनुज कुमार शर्मा, प्रतिभा शुक्ला सहित कॉग्नवी एवं स्मार्टब्रिज के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें-शर्मनाक; महिला रिपोर्टर ने इन गंदे कपड़ों में की रिपोर्टिंग… शर्म से लोगों की झुक गईं नजरें-Video वायरल