AKTU News: तकनीकी छात्रों को मिले अधिक रोजगार के अवसर…एकेडमिक कमेटी करेगी ये काम

November 15, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में शासन स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ हुए एमओयू की समीक्षा की गयी। बैठक में तकनीकी शिक्षा के छात्रों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने पर चर्चा हुई जिससे कि छात्र पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त क्रेडिट के कोर्स कर स्किल्ड हो सकें।

इस मौके पर विश्वविद्यालय की अपेक्षाओं से भी कंपनियों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने विभिन्न कंपनियों से नेशनल स्किल क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप इंटर्नशिप कार्यक्रम, कोर्स को तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रम बनायें जाए जिससे कि छात्र सीधे इंडस्ट्री मांग के अनुसार तैयार हो सके। ताकि उसे रोजगार मिलने में कठिनाई न आये।

उन्होंने ये भी कहा कि कंपनियां अपने कोर्स कंटेंट को और बेहतर बनायें। वर्तमान में उभरती तकनीकी को अपने कंटेंट का हिस्सा बनायें। जिससे कि अधिक से अधिक छात्र उसका लाभ ले सकें। इस दौरान कंपनियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी मंथन किया गया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि विभिन्न इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों का पंजीकरण कम होता है। बताया कि संस्थान स्तर पर छात्रों को कोर्स के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। इस पर कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने कहा कि संस्थानों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्र इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लें। हालांकि उन्होंने कोर्स को आज की जरूरत के मुताबिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने हर शनिवार को संस्थान और कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। जिससे कि छात्रों को स्किल्ड करने में आ रही रूकावटों को दूर किया जा सके।

एकेडमिक कमेटी करेगी कंटेंट की समीक्षा

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से एक एकेडमिक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी विभिन्न कंपनियों के कंटेंट की समीक्षा करेगी। कमेटी के सुझाव पर कंटेंट छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही कमेटी कंपनियों को भी नई शिक्षा नीति 2020 और नेशनल स्किल क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप कंटेंट तैयार करने पर अपनी राय देगी। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह ने भी अपने सुझाव दिये। इस दौरान एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, प्रतिभा शुक्ला, शुक्ला के अलावा ऑनलाइन माध्यम से कॉग्नवी, वाधवानी फाउंडेशन, स्मार्टब्रिज, डिलॉयट के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के सराय काले खां का बदला गया नाम…जानें कौन थे वो? राजधानी से लेकर उत्तर प्रदेश तक जानें किन बड़ी जगहों के अब तक बदले गए हैं नाम