AKTU News: एकेटीयू में रोबो वार रहा आकर्षण का केंद्र,  पहले दिन हुई ये प्रतियोगिताएं

December 13, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय डॉ0 अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल की शुरूआत हो गयी। पहले दिन रोबो वार, रोबो रेस और रोबो सुमो चैलेंज मुख्य आकर्षण रहे। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय फेस्ट में संबद्ध संस्थानों के आठ जोन पर हुए फेस्ट के विजेता छात्र हिस्सा ले रहे हैं। फेस्ट में करीब 240 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। दो दिनों में विभिन्न तरह के आयोजन होंगे।

पहले दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिता

फेस्ट के पहले दिन डिक्लेमेशन, बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट, रोबो रेस, जंकयार्ड वार, टर्बो एआई चैलेंज, इनो शोकेश, रोबो सुमो चैलेंज, एडी मैड, रोबो वार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इनमें छात्रों की आठ टीमों ने अलग-अलग जोन, जिसमें लखनऊ जोन, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर हिस्सा ले रही हैं।

आठ मिनट में कठिन डगर को करना था पार

पहले दिन की प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण रोबो रेस प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम के पास आठ मिनट का समय था। इसी समय में बनाये गये कठिन रास्ते पर रोबो को चलना था। उतार-चढ़ाव, पथरीले रास्ते पर बाधा को पार करने में कई रोबो सफल हुए तो कई बीच में ही रास्ता भटक गये। रोबो को छात्रों ने संचालित किया। इस दौरान दर्शकों की भी काफी संख्या रही। जिन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया। रोबो रेस में पेनाल्टी प्वॉइंट भी थे। पहले राउंड में आठ में से पांच टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह रोबो सुमो वार में किसी सुमो पहलवान की तरह रोबो ने एक दूसरे से जोर-आजमाइश की। मशीनों का इंसानों की तरह दाव पेंच दिखाना काफी दिलचस्प रहा। इस प्रतियोगिता में भी आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा रोबो वार में रोबो एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहे। हर टीम ने पूरी कोशिश की कि रोबो को हरा दिया जाए। सही समय और संयोजन के जरिये टीमों ने रोबो वार को जीतने की कोशिश की।

इसके साथ ही इनो शो केस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसके मुख्य अतिथि डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा रहे। इसमें भी आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जबकि जंकयार्ड वार प्रतियोगिता के जज सुबोध बैरिया और प्रो0 अरूणिमा वर्मा रहीं। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी केशव सिंह ने कहा कि छात्र के व्यक्तित्व निर्माण के लिए सभी आयाम यानी शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक का विकास जरूरी है। ऐसे में यह आयोजन छात्रों को अपनी क्षमताओं, क्रियाशीलता, सृजनता को प्रस्तुत करना का बेहतर मौका है। ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग कर छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकता है। डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा ने कहा कि जिस तरह समुद्र में लहरें आती हैं उसी तरह हमारे दिमाग में भी विचारों की लहर आती-जाती रहती है। एक छात्र के रूप में हमें नये विचारों को समझ कर उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। कहा कि इस फेस्ट में सभी छात्रों को नया अनुभव मिलेगा। जो उनके भविष्य को आकार देने में सहायक साबित हो सकता है। विजयी होना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि सीखना जरूरी है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह ने दो दिनी फेस्ट की रूप रेखा प्रस्तुत किया। बताया कि दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जबकि फेस्ट के समन्वयक एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शमा ने सभी का स्वागत किया। जबकि फेस्ट के सहसमन्वयक इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रो0 आकाश वेद, सहा0 अधिष्ठाता डॉ0 मनोज कुमार, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, सहा0 पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ0 रामकुमार पाठक, डॉ0 राबेश कुमार सिंह, डॉ0 एवी उल्लास, वंदना शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-“वो हमेशा प्लांड रहते हैं…” पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर वापस लौटे सरकारी स्कूल के बच्चों ने साझा किया अनुभव; मांओं के खुशी से छलके आंसू- Video