“वो हमेशा प्लांड रहते हैं…” पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर वापस लौटे सरकारी स्कूल के बच्चों ने साझा किया अनुभव; मांओं के खुशी से छलके आंसू- Video

December 13, 2024 by No Comments

Share News

Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूल के 30 बच्चे पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर वापस लौटे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में छात्रा ने वहां का अनुभव साझा किया है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

बता दें कि बच्चों ने वहां पर फ्रेंच भाषा में एडवांस कोर्स कंप्लीट किया। जब वह वापस दिल्ली लौटे तो शुक्रवार को उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और बच्चों की जमकर तारीफ की व हौसला अफजाई की।

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता मनीष सिसोदिया को शिक्षा क्षेत्र में किए गए बदलाव और विकास को लेकर उनकी बहुत अधिक प्रशंसा करते हैं तो वहीं पार्टी के लोग मनीष सिसोदिया को शिक्षा में क्रांति का जनक भी कहते हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से इस सम्बंध में बयान जारी कर बताया गया है कि दिल्ली सरकार गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सभी मौक़े दे रही है, जिससे वह बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकें। आज मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया ने पेरिस जाकर फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करके लौटे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 30 बच्चे फ़्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए पेरिस गए थे। मनीष सिसोदिया के साथ इन बच्चों से मिलना हुआ। कभी सोचा था? एक ग़रीब परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करेगा? ये सिर्फ़ एक सपना नहीं, बल्कि उन लाखों उम्मीदों की जीत है जो अब तक पैसों के अभाव में दबा दी जाती थी।

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हमने ये साबित कर दिया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी आसमान की कोई सीमा नहीं। दिल्ली का हर बच्चा अब बराबरी के मौके पा रहा है। यही दिल्ली की शिक्षा क्रांति है। ये क्रांति जारी रहेगी।”

ये भी पढ़ें-Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली इतने हफ्ते की अंतरिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?-Video