AKTU: प्राइवेट गाड़ी और साधारण कपड़ों में परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति को देखकर मचा हड़कम्प, पकड़ी तमाम गड़बड़ियां, खराब सीसीटीवी के लिए लगाई फटकार,देखें वीडियो
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सम सेमेस्टर की परिक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में केंद्र बनाये गये हैं। इस दौरान परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। जिसकी निगरानी सीधे विश्वविद्यालय से की जा रही है।
NOIDA: 21 अगस्त 2022 तक हर हाल में ध्वस्त कर दिया जाएगा नोएडा स्थित Twin Towers को, पढ़ें पूरा आदेश
इसी क्रम में बुधवार सुबह कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र सीतापुर के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे। ताकि किसी को इस बात की भनक न लग सके। निरीक्षण के दौरान उन्हें केंद्रों पर तमाम खामियां मिलीं। सबसे पहले तो उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए पानी का इंतजाम कराया। वहीं एक केंद्र पर उन्हें एक सीसीटीवी कैमरा लगा मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी।
शाहरुख खान में दिखी हिरोइन होने की तलब, वीडियो हुआ वायरल, देखें क्यों कहा, काश! मैं हिरोइन होता…
साधारण कपड़ों व सामान्य रूप से पहुंचे कुलपति को देखकर केद्रों पर हड़कंप मच गया। आईईटी सीतापुर केंद्र पर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक कैमरा चालू मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य कैमरों को भी चालू करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय से सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जा रही है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों की हालत खराब हो जा रही है। परीक्षार्थी पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षार्थियों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम करने को कहा। साथ ही सभी कमरों में पंखे आदि को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया।
ALSO READ-