IIT लखनऊ के छात्रों के लिए AKTU ने शुरू किया ये कोर्स
AKTU News: डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में मूक्स कोर्सेज के पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर जे पी पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में एल० एंड टी० के सहयोग से आई० ई० टी० लखनऊ के फाइनल ईयर के लगभग 600 छात्रों के लिए मूक्स कोर्सेज का आरम्भ किया गया।
प्रथम चरण में मूक्स कोर्सेज की शुरुआत IIT लखनऊ के छात्रों के लिए की गई है इसके उपरांत यूनिवर्सिटी का लक्ष्य इन कोर्सेज को व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए उपलब्ध कराना है।
मूक्स कोर्सेज के शुभारंभ के लिए आयोजित इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो राजीव कुमार, आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, प्रोफेसर गिरीश चंद्रा, प्रोफेसर सुबोध वरिया, प्रोफेसर शैलेंद्र सिन्हा, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, प्रोफेसर आर०पी० राम, डॉ संजय श्रीवास्तव, ऐ के टी यू लखनऊ के डीन यूजी प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी, एसोसिएट डीन यूजी डॉ अनुराग कुमार वर्मा एवं एलएंटी के पराग जैन उपस्थित रहे।