प्लीज सोचो मर्दों का…पत्नी पर प्रताड़ना और चरित्र पर गंभीर आरोप लगाकर TCS मैनेजर ने की आत्महत्या; गले मे फंदा डालकर बनाया Video

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Agra TCS Manager Suicide Case: आगरा में एक और युवक ने बंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह पत्नी पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाकार आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा के रूप में हुई है. मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने गले में पंखे के सहारे फंदा डालकर वीडियो बनाया है जिसमें कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है और इसी के साथ ही पत्नी व ससुरालवालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसी के साथ ही मानव ने बताया कि वह पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके हैं. वीडियो बनाते वक्त मानव रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस घटना से पहले अतुल सुभाष ने इसी तरह से आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था. फिलहाल इस तरह के लगातार सामने आते मामलों ने सरकार को समाज को इस मुद्दे पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

अतुल सुभाष के बाद कई और इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इस मामले में आगरा पुलिस ने वायरल वीडियो पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आत्महत्या से पहले मानव ने कही ये बात

आत्महत्या करने से पहले आगरा के मानव शर्मा वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। अब मैं विदा ले रहा हूं। द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। वे बहुत अकेले हो जाते हैं. मानव ने जान देने से पहले 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जो रूह को झकझोर देने वाला रहा। उन्होंने पत्नी और अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए और वीडियो में कहा कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में सोचो, बेचारे बहुत अकेले हो जाते हैं.

बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात

मानव ने अपनी जान लेने से पहले पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि वह मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है. मानव के पिता ने बहू और उसके मायके वालों को इस आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है।

2024 में हुई थी शादी

मानव के पिता ने मीडिया को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी वह टीसीएस में था. इसलिए वह बहू को मुंबई ले गया लेकिन बहू वहां पर उससे रोज झगड़ा करने लगी और फिर परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आ गए थे फिर उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने उसके मायके गया था और 24 फरवरी की सुबह उसने अपनी जान दे दी। घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

पिता थे एयरफोर्स में

सदर क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मानव के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटे ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की है। मैं सिस्टम से सिर्फ न्याय चाहता हूं, जिससे किसी अन्य को इस तरह का कदम ना उठाना पड़े। बेटे के मोबाइल फोन में आत्महत्या से पहले का वीडियो मिला है।

पत्नी ने दी ये सफाई

जहां एक ओर इस मामले में मानव के पिता ने सदर थाने में तहरीर दी है तो वहीं मानव की आत्महत्या के बाद पत्नी का बयान भी सामने आया है. आत्महत्या वाले दिन मानव की पत्नी निकिता ने मानव के पिता और बहन को आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. पत्नी निकिता ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि शराब के नशे में आए दिन मानव उसके साथ मारपीट करता था. पत्नी निकिता का दावा है कि वह दो बार मानव को आत्महत्या करने से बचा चुकी है.

ये भी पढ़ें-“सबसे अधिक पुरुष कर रहे आत्महत्या…” सदन में गूंजा अतुल सुभाष का मुद्दा; BJP सांसद ने कहा पुरुषों के लिए पर्याप्त नहीं कानून, सरकार से की ये मांग-Video