AKTU: कार्यशाला में छात्र सीखेंगे हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग…15 फरवरी तक करें पंजीकरण

February 7, 2025 by No Comments

Share News

AKTU: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार कर रहा है जिससे कि छात्रों को पढ़ाई के बाद रोजगार और स्वरोजगार के लिए परेशान न होना पड़े। इसी क्रम में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने स्कोरटेक इंडिया प्रा0 लि0 के सहयोग से हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग पर निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया है।

यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में 17 से 19 फरवरी तक चलेगी। इसमें बीटेक एमई के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष और पास आउट छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को 15 फरवरी तक गूगल फॉर्म के जरिये पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पहले आओ, पहले पाओ के तहत पहले 100 छात्रों को ही कार्यशाला के लिए चयनित किया जाएगा।

कार्यशाला में छात्रों को हीटिंग वेंटिलेशन एअर कंडिशनिंग के बारे में और विभिन्न तरह के लेआउट, एसी वेंटिलेशन प्लान लेआउट, चिल्ड वाटर स्कीमेटिक ले आउट, साइकोमेट्रिक चार्ट, हीट लोड कैलकुलेशन, साइट विजिट एस्पोजर पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे।

प्रतिदिन छह घंटे चलने वाले इस कार्यशाला से छात्रों को प्रैक्टिकल करने का फायदा होगा। साथ ही सभी छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। कार्यशाला की समन्वयक डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव के अनुसार यह कार्यशाला छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगी। भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।

ये भी पढ़ें-बीच सड़क युवती से छेड़छाड़…Video वायरल होते ही मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन; सीधा खड़ा होने लायक नहीं रहा आरोपी