AKTU News: इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार किए जा रहे हैं छात्र-छात्राएं…हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग पर शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला

February 17, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार कर रहा है। जिससे कि छात्रों को पढ़ाई के बाद रोजगार और स्वरोजगार के लिए परेशान न होना पड़े। इसी क्रम में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने स्कोरटेक इंडिया प्रा0 लि0 के सहयोग से हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग पर निःशुल्क तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया।

कार्यशाला में बीटेक एमई के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष और पास आउट छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले आओ, पहले पाओ के तहत पहले 100 छात्रों को ही कार्यशाला के लिए चयनित किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन अधिष्ठाता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि यह कोर ब्रांच इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अच्छा अवसर है। इस कार्यशाला से छात्रों को भविष्य में काफी फायदा होगा। छात्रों की स्किल बढ़ेगी।

इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के मुताबिक छात्र तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे कई कार्यक्रम, कोर्स आयोजित कर रहा है। ताकि छात्रों को रोजगार मिलने में कोई कठिनाई न हो। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीर भटनागर ने छात्रों को एचवीएसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर, जरूरी स्किल, डिजाइनिंग आदि के बारे में बताया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को हीटिंग वेंटिलेशन एअर कंडिशनिंग के बारे में और विभिन्न तरह के लेआउट, एसी वेंटिलेशन प्लान लेआउट, चिल्ड वाटर स्कीमेटिक ले आउट, साइकोमेट्रिक चार्ट, हीट लोड कैलकुलेशन, साइट विजिट एस्पोजर पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे।

प्रतिदिन छह घंटे चलने वाले इस कार्यशाला से छात्रों को प्रैक्टिकल करने का फायदा होगा। इसके व्यवहारिक ज्ञान के लिए छात्रों को साइट पर भी घुमाया जाएगा। साथ ही सभी छात्रों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा। कार्यशाला का संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस मौके पर कंपनी की जीएम रेनु सक्सेना, अमन शुक्ला, हरीश चंद्रा, शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-Lucknow Accident: तेज रफ्तार बाइक सवार जा भिड़ा कार से… रूह कंपा देने वाला Video वायरल