Lucknow Accident: तेज रफ्तार बाइक सवार जा भिड़ा कार से… रूह कंपा देने वाला Video वायरल
Lucknow Accident: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक गली की मोड़ पर धीमी रफ्तार से कार आ रही है और फिर जैसे ही कार मुड़ती है, सामने से तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार की कार से इतनी तेज टक्कर मारता है कि वह उछल कर दूर जा गिरता है.
इस वीडियो को देखकर समाज को ये सीख लेनी चाहिए कि कभी भी मोड़ के वक्त रफ्तार को धीमा रखना चाहिए. वाहन की रफ्तार इतनी होनी चाहिए कि उसे जरूरत पड़ने पर तुरंत कंट्रोल किया जा सके.
घटना 12 फरवरी के दोपहर की बताई जा रही है। तो वहीं वायरल वीडियो लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 13 से सामने आया है. चौकी इंचार्ज आशीष पांडेय ने बताया कि मौके पर गए थे, बाइक सवार अभिजीत श्रीवास्तव काफी तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी मोहल्ले से एक कार निकल रही थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार तेज स्पीड में नहीं थी.
कार धीमी रफ्तार से मुड़ रही थी बाइक ही तेज रफ्तार में थी और कार से जा भिड़ी. फिलहाल इस घटना के तुरंत बाद ही घर वाले उसे अस्पताल ले गए थे अब वो ठीक है। घायल बाइक सवार रैपीडो में गाड़ी चलाता है।
#Lucknow #इंदिरानगर में भीषण #Accident #UttarPradesh pic.twitter.com/Geli2L72a0
— Archana Sharma Shukla (@archanasharmas6) February 13, 2025
फिलहाल इस घटना में बाइक के साथ ही कार भी डैमेज हुई है। इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि अगर किसी की तरफ से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.