AKTU News: स्टार्टअप के लिए एकेटीयू ने उठाया ये बड़ा कदम…छात्रों को किया जाएगा जागरुक

December 9, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। संबद्ध संस्थानों के छात्रों के अलावा स्थानीय लोगों में नवाचार की संस्कृति और सोच विकसित करने के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में वन डिस्ट्रिक्ट, वन इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने के क्रम में अब तक 100 प्री इंक्युबेशन सेंटर बनाये जा चुके हैं।

इन सेंटर्स को सफलतापूर्वक संचालित करने की भी योजना बनायी गयी है। जिससे कि इन सेंटर्स से सफल नवाचारी और उद्यमी निकल सकें। साथ ही प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता के लिए एक पारिस्थितिक तंत्र विकसित किया जा सके। इस क्रम में इनोवेशन हब की ओर से सोमवार को दो दिवसीय इन्क्युबेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इनोवेशन हब नए इनक्यूबेशन केंद्रों की ट्रैनिंग कराता आया है जिसके अंतर्गत प्रदेश स्तर पर 4 ट्रैनिंगस पूर्व में कराई जा चुकी हैं। जिसमें संस्थानों के निदेशक, प्रोफेसर इंचार्ज और इन्क्युबेशन मैनेजर्स ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में इन्क्युबेशन सेंटर को सफलता पूर्वक संचालित करने के टिप्स दिये गये। सेंटर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। नवाचार और उद्यमिता के लिए सरकार की योजनाओं और फंड के बारे में बताया गया। ताकि सेंटर अपने मकसद में कामयाब हो सकें। नवाचार और उद्यमिता के विशेषज्ञ राखी शर्मा ने बिजनेस मॉडल कैनवस की जानकारी दी। इसी तरह जीएल बजाज के जीएम डॉ0 पुणेन्द्रु शेखर पाण्डेय ने सेंटर के संचालन की बारीकी से जानकारी दी।

इसके अलावा कार्यक्रम में 15 टीमों के ग्रुप में बांटकर करीब छह सौ नये आइडिया दिये गये। जिसके बारे में विस्तार से बताया गया। इन्क्युबेशन सेंटर में इन आइडिया को स्टार्टअप में तब्दील करने पर कार्य किया जाएगा। साथ ही इनोवेशन हब के नेतृत्व में प्रीमियम प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों को हैदराबाद की टी हब का तीन दिवसीय दौरा करेगी। इस दौरान प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा, एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अर्थ निर्मिति करेगी स्टार्टअप और छात्रों को वित्तीय साक्षर

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के स्टार्टअप और छात्र वित्तीय रूप से साक्षर और जागरूक होंगे। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब और सुनील पटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के बीच हुए समझौते के तहत अर्थ निर्मिति मुहिम के तहत छात्रों और स्टार्टअप को जागरूक किया जाएगा। अर्थ निर्मिति के रूप में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने सोमवार को शुभारंभ किया।

अर्थ निर्मिति के माध्यम से इनोवेशन हब में पंजीकृत स्टार्टअप और छात्रों को वित्तीय साक्षर बनाया जाएगा। स्टार्टअप को अपने कंपनी में वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। समय-समय पर विशेषज्ञों के सत्र आयोजित किये जाएंगे। जिससे कि वित्तीय रूप से छात्रों में समझ बढ़ सके। फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क रूप से पूरे देश में उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए यह मुहिम चलायी जा रही है। शुभारंभ के मौके पर एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा, अर्थ निर्मिति के सीईओ डॉ0 पुनीत, प्रियांक जैन, रिपु दमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-Health Tips: अगर रोज खा रहे हैं फूलगोभी…पहले जान लें क्या है नुकसान और फायदे? कहीं आपके लिए ‘जहर’ तो नहीं…