AKTU News: महिलाओं के स्टार्टअप के लिए एकेटीयू ने उठाया ये कदम…
AKTU News: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के कुलपति डॉ. जे.पी. पांडेय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप फाउंडेशन की ओर से छात्राओं के लिए एक विशेष स्टार्टअप टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना था।
के सी आई आई एफ के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने महिला छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं और स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी स्टार्टअप क्षेत्र में न केवल नवाचार को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।
इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने छात्राओं को नवाचार एवं उद्यमिता की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने भी छात्राओं को संबोधित किया और स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर केसीआईआईएफ में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप की संस्थापक अर्शिया लेखी एवं सिमरन लेखी ने एक प्रेरणादायक सत्र लिया, जिसमें उन्होंने अपने स्टार्टअप सफर और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों की छात्राओं ने भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं एवं विचारों को साझा किया। कलाम सेंटर के असिस्टेंट इनक्यूबेशन मैनेजर अनुराग त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें-क्या मराठों का सच में इस राज्य में छुपा है खजाना? फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद लोगों ने शुरू की खुदाई-Video