क्या मराठों का सच में इस राज्य में छुपा है खजाना? फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद लोगों ने शुरू की खुदाई-Video

March 8, 2025 by No Comments

Share News

Burhanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में लोग टॉर्च लेकर जमीन की खुदाई करने में जुटे हैं. ये तो सभी जानते हैं कि सिनेमा लोगों के जीवन पर अच्छाखासा प्रभाव डालती है. शायद यही वजह है कि अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा देखने के बाद मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लोगों ने खेतों में खुदाई शुरू कर दी. इसकी खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

बता दें कि फिल्म छावा में इस बात का जिक्र किया गया है कि बुरहानपुर में भी सोने की खदान है. तो वहीं इस मूवी को देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग असीरगढ़ के पास खेतों में सोना ढूंढने के लिए रात में पहुंच गए और सोना ढूंढने वाले लोग अपने मोबाइल के टॉर्च और बैटरी से यहां पर फावड़ा गैति और कुदाली से खुदाई करते रहे.

सूत्रों ने दावा किया है कि यहां पर कुछ लोगों को सोने के सिक्के भी मिले हैं. इसकी सूचना जैसे ही फैली और भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और खुदाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि रात के समय में रोज यहां खुदाई की जा रही है.

खुदाई करने के बाद लोग छलनियों से मिट्टी छान रहे हैं. कुछ लोगों ने सोने के सिक्के मिलने का दावा भी किया है. हालांकि मीडिया से बात करते हुए एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा है कि ऐसी कुछ अफवाह सामने नहीं आई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराई जा रही है. इसी के साथ ही उन्होने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील लोगों से की है.

ये भी पढ़े-स्कूल में रोमांस करते हेडमास्टर और शिक्षिका का वायरल हुआ Video