लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र का शोध पत्र गाय आधारित उन्नति का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय जनरल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के वर्किंग पेपर में हुआ है। इस शोधपत्र में गाय आधारित अर्थव्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत किया गया है।
अपने शोध पत्र में कुलपति प्रोफेसर मिश्र ने गौशालाओं को दान देने वालों के लिए एक वैज्ञानिक मॉडल तैयार किया है, जिसमें डोनर एनजीओ और कंपनी होगी। दानदाता अपना दान एनजीओ को देगा, एनजीओ उस पैसे से गौशालाओं में चारा उपलब्ध कराएगी। कंपनी गाय का गोबर और मूत्र खरीद कर उससे बायोगैस और खाद बनाएगी। प्रोफेसर मिश्र ने एक ऐप भी बनाया है। इस ऐप के जरिए गायों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। प्रस्तुत मॉडल से न केवल आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा बल्कि उद्यमिता और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। गौरतलब है कि गाय के संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं। ऐसी स्थिति में प्रो. मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया गया मॉडल मील का पत्थर भी साबित हो सकता है।