Aligarh News: ” मेरा बेटा बिकाऊ है… ” बच्चा बेचने के लिए बीच सड़क बैठा परिवार, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कही बड़ी बात, देखें वीडियो

October 28, 2023 by No Comments

Share News

Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सूदखोरों से परेशान होकर ई रिक्शा चालक बीच सड़क परिवार सहित अपने बेटे को बेचने के लिए बैठा और चिल्ला-चिल्ला कर बोला कि उसका बेटा बिकाऊ है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

अलीगढ़ महानगर के महुआखेड़ा क्षेत्र के सूदखोर की दहशत में आए ई रिक्शा चालक परिवार द्वारा बेटे को बेचने के कदम से जहां सोशल मीडिया में चर्चा में आया, पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने 27 अक्तूबर को दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर कथित सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसके खिलाफ विवेचना में सूदखोरी की धारा पर विचार किया जा रहा है।

बेटे की लगाई सेल
बता दें कि ये घटना 26 अक्तूबर शाम की है। महुआ खेड़ा के असदपुर कयाम स्थित नीहार मीरा स्कूल के पास रहने वाला राजकुमार ई रिक्शा चालक अपनी बेटी, बेटा व पत्नी सहित कंपनी बाग पर बेटे को बेचने की सेल लगाकर बैठ गया। इस सम्बंध में वायरल फोटो और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिता ने अपने बेटे को बेचने के लिए गले में यह पट्टिका लटका ली कि वह बेटे को छह से आठ लाख में बेचना चाहता है। उसका कहना था कि उसने अपने एक रिश्तेदार से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। बाद में इन लोगों ने कर्जदार बनाकर उसके एक प्लॉट के कागजात रखवा लिए और उस पर बैंक से ऋण ले लिया। अब उससे लगातार 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। वह छह हजार रुपये दे चुका है।

नाबालिग बेटी से करते हैं अभद्रता
राजकुमार ने ये भी आरोप लगााय कि, सूदखोर उनके घर आकर उसकी नाबालिग बेटियों व पत्नी आदि से अभद्रता करता है। देवी नगला इलाके के निवासी चंद्रपाल पर आरोप लगाते हुए राजकुमार ने बताया कि, 21 अक्तूबर को उसका ई-रिक्शा छीन लिया। थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद देर शाम पुलिस उन्हें थाने ले आई थी। शुक्रवार सुबह तक दोनों पक्षों की बातचीत सुनी गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को जानकारी दी कि, मामले में चंद्रपाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। बाकी सूदखोरी की धारा जोड़ने पर विवेचना में निर्णय लिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कही ये बात
दूसरी ओर इस मामले में पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ये है भाजपा का अमृतकाल, जब एक पिता अपने पुत्र को बेचने के लिए गले में तख़्ती लटकाकर बिलखने को मजबूर है। इससे पहले कि ये तस्वीर दुनिया भर में फैल जाए और प्रदेश के साथ-साथ देश की छवि संपूर्ण विश्व में धूमिल करे, कोई तो सरकार को जगाए।

यहां देखें वीडियो