अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर…’पुष्पा 2′ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

January 3, 2025 by No Comments

Share News

Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मचे भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में उनको कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल नामपल्ली कोर्ट ने उनको रेगुलर जमानत दे दी है. इसी के साथ ही कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत की शर्तों के तहत 50,000 रुपए के 2 जमानती पेश करने का निर्देश दिया है. इस खबर के सामने आते ही अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

जानें क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि अल्लू अर्जून की फिल्म ‘पुष्पा 2’ पिछले साल यानी 2024 में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसी के ठीक एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर किया गया था. इस मौके पर अल्लू अर्जुन खुद थियेटर में अचानक पहुंचे थे और फिर उनको देखने के लिए भीड़ में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया था.

इस मामले में पुलिस ने 13 दिसम्बर को अल्लू अर्जुन को ये कहते हुए गिरफ्तार कर लिया था कि ये घटना उनके कारण हुई. अगर वह जानकारी देकर थियेटर में जाते तो सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा सकते थे लेकिन उन्होंने बिना किसी सूचना के लिए थियेटर पहुंच गए और ये घटना हुई.

गिरफ्तारी के बाद मिली थी अंतरिम बेल

इस गिरफ्तारी के बाद अभिनेता ने तेलंगाना हाइकोर्ट की शरण ली थी. इस पर एक्टर को उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई थी. हालांकि कुछ नियमों के कारण एक्टर को 14 दिसंबर को हैदराबाद की जेल से रिहा किया गया था. इस तरह से उनको रात भर जेल में ही रहना पड़ा था. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि उनको हादसे में हुई मौत पर अफसोस है और वे पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें-Allu Arjun: घर में तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने लिया ये फैसला…पिता ने प्रदर्शनकारियों के लिए कही ये बात-Video