National Unity Day: एमिटी के छात्रों ने ली राष्ट्र एकता एव अंखडता की शपथ, वाइस चांसलर ने कही ये बात
National Unity Day: देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जंयती पर उनको नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) पर एमिटी (Amity) विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने राष्ट्र एकता और अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला और एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा संजीव बंसल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंर्तगत ‘‘आत्मनिर्भर भारत में राष्ट्रीय एकता का महत्व’’ विषय पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा चंद्रदीप टंडन, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के निदेशक ब्रिगेडियर आनंद तिवारी और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल साइंसेस की निदेशक डा निरूपमा प्रकाश ने अपने विचार रखे।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले और आजादी के बाद देश को अखंड राष्ट्र का निर्माण करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देश पर आज एमिटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। किसी भी देश के विकास में राष्ट्र एकता और अखंडता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। राष्ट्रीय एकता का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करना है। इस प्रकार वे सभी पहलुओं में खुद को विकसित कर सकते हैं। यह भारत जैसे बहु संस्कृतीय और बहुभाषी देश को जोड़ने में भी मदद करता है, जहाँ विविध संस्कृति और परंपरा वाले लोग हैं। उन्होनें कहा कि एमिटी में हम छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले बेहतर नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में संपूर्ण एमिटी परिवार समर्पित है।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डा. एच पी सिंह ने एमिटी विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों सहित शिक्षकों और कर्मचारियों को देश में राष्ट्र एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए स्वंय को समर्पित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के डा. जय सैनी, डा. लक्ष्मी अहूजा और डा. अनुसुइया कपूर उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें-Bengaluru: शर्त जीतने के लिए पटाखों के डिब्बों पर बैठा युवक…उड़े चिथड़े; खौफनाक घटना का Video वायरल