Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जानें 14 मुख्य बातें…तस्वीरों-वीडियो में देखें मंदिर की सुंदर कलाकृतियां

January 4, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भव्य रूप से बनकर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सभी धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे. सैकड़ों साधु संतों और वीवीआईपी अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है. तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं की जानकारी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) की ओर से ट्विटर पर शेयर की गई है.

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम संबंधित कुछ बिंदु

सभी परम्पराओं के साधु-सन्त के साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।

नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में टिन का नगर बसाया गया है जिसमे छः नलकूप, छः रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा।

देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है।

इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे।

करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है।

प्रयास है कि सभी परम्पराओं के सन्त आएं।

सभी शंकराचार्य महामण्डलेश्वर सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष सन्तों को बुलावा भेजा गया है।

स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, किसान, कला जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।

1992 से 1984 के बीच सक्रिय पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है।

कारसेवकों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

रामलला की मूर्ति तीन मूर्तिकारों क्रमशः गणेश भट्ट, अरुण योगिराज, सत्यनारायण पांडेय द्वारा टियर की जा रही है, इनमें में से जो भी मूर्तिकार पांच वर्ष के बालक की कोमलता को उकेरने में सफल होगा, उसी की मूर्ति चुनी जाएगी।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा

काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित (कर्मकांड) पूजा सम्पन्न कराएंगे।

प्राण-प्रतिष्ठा पूजन के बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी जो विश्वप्रसन्न तीर्थ जी के नेतृत्व में होगी।