भोपाल:  बेटी के जन्म पर पिता का अनोखा जश्न, 50 हजार लोगों को खिलाई पानी-पूरी

November 27, 2021 by No Comments

Share News

भोपाल।  बेटी पैदा होने पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों में एक पिता का जश्न उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब उसने एक नहीं दो नहीं पूरे 50 हजार लोगों को पानी-पूरी खिला डाली। फिर धीरे-धीरे यह खबर सोशल मीडिया का हिस्सा बन गई, तो हर तरफ से लोग बधाई देकर पिता की खुशी में शामिल होने लगे। 

बेटी के जश्न की यह खबर सामने आई है मध्य प्रदेश की राजधानी के कोलार रोड से। यहां के निवासी अंचल गुप्ता के घर पर 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया था। तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘अनोखी’ रखते हुए जश्न भी अनोखी तरह से ही मनाने की ठानी। फिर क्या था उन्होंने एक के बाद एक कर 50 हजार लोगों को मुफ्त में पानी पूरी खिला डाली। बता दें कि अंचल को पहले से एक दो साल का बेटा भी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक , उनका मन था कि बेटी हो। भगवान ने भी उनकी सुन ली और फिऱ उन्होंने अनोखी बिटिया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया और हजारों लोगों को पानी-पूरी खिला दी। बता दें कि अंचल का कोलार में ही पानी-पूरी का कारोबार भी है।

वह गत 14 साल से पानी- पूरी का कारोबार कर रहे हैं। वैसे प्रतिदिन वह  वह करीब पांच हजार पानीपुरी की बिक्री करते हैं। उनकी पानी-पूरी इतनी खास और चटपटी है कि दूर-दराज के लोग भी खाने आते हैं। बेटी के जन्म की जब खबर उन्होंने अपने ग्राहकों से शेयर की तो लोग उन्हें बधाई देने लगे। फिर क्या था उन्होंने लोगों से पैसे लेने से इंकार कर दिया और फिर धीरे-धीरे कर 50 हजार लोगों को पानी-पूरी मुफ्त में खिला डाली। 

अन्य खबरें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5-अलीगढ़:  “ताले” से लेकर “ताकत” तक का सफर, देखें वीडियो