बड़ी खबर; अब अगर किसी भिखारी को भीख दी तो दर्ज होगी FIR, जानें कब से लागू होगा ये नियम?

December 16, 2024 by No Comments

Share News

Big News: भिक्षावृत्ति के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अब जिलाधिकारी ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वह किसी भी भिखारी को भीख न दें. अगर वे भीख देते हैं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. ये नियम एक जनवरी से लागू होगा.

दरअसल शहर को भिखारी मुक्त बनाने का अभियान जिला प्रशासन द्वारा इंदौर में चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर कहा है कि 1 जनवरी 2025 से जो लोग भिखारियों को भीग देंगे, उनके खिलाफ एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की जाएगी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर में भिक्षा मांगने पर पहले ही रोक लगाने का आदेश जारी कर चुके हैं तो वहीं अब उन्होंने कहा है कि ‘जागरूकता अभियान 31 दिसंबर 2024 तक चलेगा. 1 जनवरी 2025 से अगर कोई भीख देता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.’

इस कदम से प्रशासन का दावा है कि शहर की छवि सुधरने के साथ ही भिक्षावृत्ति के पीछे हो रहे अपराधों और शोषण को भी रोका जा सकेगा. इसलिए शहरवासियों को जागरुक किया जा रहा है ताकि किसी को भी भीख न दें.

देश में नम्बर वन है इंदौर

बता दें कि स्वच्छता के मामले में देश में नंबर 1 शहर इंदौर है तो वहीं अब इसकी छवि को और भी सुधारने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर को भिखारी मुक्त करने का अभियान चला रखा है. प्रशासन ने शहरवासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. ताकि समाज में बदलाव के साथ ही भिक्षावृत्ति को भी समाप्त किया जा सके.

जिलाधिकारी ने की अपील

जिलाधिकारी ने शहर के लोगों से अपील की है कि इंदौर के सभी निवासी भिक्षा देकर इस गलत काम में भागीदार न बनें. उन्होंने ये भी कहा कि भीख मांगने वाले कई लोगों को नए काम दिलाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने की यह पहल भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक खास प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट में देश के 10 शहरों को शामिल किया गया है, जिन्हें भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें-“वो हमेशा प्लांड रहते हैं…” पेरिस से फ्रेंच भाषा का कोर्स कर वापस लौटे सरकारी स्कूल के बच्चों ने साझा किया अनुभव; मांओं के खुशी से छलके आंसू- Video