Bihar News: 49 की उम्र में पूर्व विधायक ने की 31 साल की युवती से की दूसरी शादी, Video वायरल; इस मामले में मिली है बेल

November 19, 2024 by No Comments

Share News

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता राम बालक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी करते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की से सोमवार रात दूसरी शादी रचाई है. इसी के बाद से उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

मालूम हो कि उनकी हरकतों की वजह से ही जनता दल यूनाइटेड ने उनको पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुका है. इस शादी में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. पूर्व नेता राम बालक सिंह ने बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित हरी गिरी धाम में विधि-विधान के साथ शादी की। उनकी शादी को लेकर जहां एक पक्ष उनको बधाई दे रहा है तो वहीं एक दूसरा पक्ष उनकी आलोचना भी कर रहा है. दो साल पहले उनकी पत्नी की मौत कैंसर के कारण हो गई थी। फिलहाल विधायक ने मंदिर के प्रमाण पत्र में अपनी उम्र 49 साल बताई है जबकि सोशल मीडिया पर वायरल तमाम खबरों में उनकी उम्र 62 साल होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है जबकि कई जगहों पर युवती की उम्र 31 साल बताई जा रही है.

इन मामलों को लेकर रहे चर्चा में

मालूम हो कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह पहले भी खूब चर्चा में रह चुके हैं. पिछले साल ही उनको दोहरे हत्याकांड के मामले में जेल जाना पड़ा था। फिलहाल वह अभी बेल पर बाहर हैं। तो वहीं करीब डेढ़ साल पहले रामबालक सिंह का एक अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसको लेकर भी वह खूब चर्चा में रहे. हालांकि पुलिस ने छानबीन में हत्या के पीछे के कारण उक्त वायरल वीडियो को ही बताया गया था।

हरिपुर गांव की है युवती

मालूम हो कि पूर्व विधायक की दुल्हन खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव की रहने वाली हैं. वह सीताराम सिंह की बेटी रवीना कुमारी हैं जिनकी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है. रवीना कुमारी से शादी के बाद चर्चा जोरों पर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह रवीना को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. क्योंकि उनके ऊपर दोहरे हत्याकांड का आरोप है और वह खुद बेल पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-The Sabarmati Report की पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने भी जमकर प्रशंसा; जानें गोधरा कांड में कब क्या हुआ?-Video