चौंकाने वाला कांड… पुरुष टीचर को ही दे दी मैटरनिटी लीव! अब शिक्षक का बन रहा है मजाक; जानें क्या है पूरा मामला?

December 24, 2024 by No Comments

Share News

Bihar News: बिहार के वैशाली से चौंका देने वाला कांड सामने आया है. वैसे भी शिक्षा विभाग के कारनामे को लेकर अक्सर बिहार सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार तो गजब ही हो गया है. क्योंकि इस बार एक पुरुष BPSC शिक्षक को ही गर्भवती बना दिया गयै है. हालांकि एक बार सुनने में आपको यकीन न हो लेकिन हुआ ही कुछ ऐसा है कि यकीन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा…

यह मामला वैशाली जिला के महुआ हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है. यहां एक शिक्षक सभी का हंसी का पात्र बन गए हैं. तो अब इस अनोखे कांड की वजह से उनको सबसे मुंह छिपाना पड़ रहा है. दरअसल पोर्टल पर शिक्षक के नाम के साथ ही मातृत्व अवकाश का विवरण भी दर्ज है.

यही नहीं नवम्बर महीने से शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर जब बनाई गई है तो एक पुरुष शिक्षक को ‘गर्भवती’ बताते हुए नवम्बर माह से कथित रूप से अवकाश पर जाने की बात दर्ज की गई है तो दूसरी ओर चालू दिसंबर महीने में शिक्षक के उपस्थिति कॉलम में भी मैटरनिटी लीव पर जाने की बात लिखी हुई है. यहां बता दें कि मैटरनिटी लीव केवल महिलाओं को दी जाती है वो भी बच्चे के जन्म के समय 6 महीने के लिए होती है.

फिलहाल विभाग की इस गलती की वजह से स्थानीय शिक्षकों में रोष है तो वहीं पीड़ित शिक्षक लोगों को हंसी ठिठौली का जरिया बन गए हैं और लोग जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि खबर में भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया गया है ताकि शिक्षक का मान-सम्मान बना रहे.

विभाग ने कबूल की गलती

सोशल मीडिया पर इस मामले के वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए कहा है कि पोर्टल की गड़बड़ी की वजह से ये बड़ी गलती हो गई है. पुरुष टीचर को इस तरह का अवकाश नहीं दिया जाता है. पुरुष टीचर को पैटरनिटी लीव दी जाती है, जो 15 दिनों के लिए होती है. इसमें सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-चाय नहीं अमृत है ये…तुलसी, अदरक सहित डालें ये मसाला; जानें क्या हैं फायदे?