‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे कालकाजी की सड़कें…’ भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस; किया पलटवार
Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है तो इसी के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने वहां की सड़कों को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के गालों जैसी बनवाने का वादा जनता से किया.
तो दूसरी ओर इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत.”
रमेश बिधूड़ी जन प्रतिनिधि हैं!!!😂😂😂
ऐसे आदमियों को ठीक-ठाक लोग अपने साथ न बिठाएं। वैसे अश्लीलता के साथ “दीदी ओ दीदी” बोलने वालों के सिपाहियों से और क्या ही अपेक्षा कर सकते हैं!!!!#RameshBidhuri pic.twitter.com/DSXUYbyKzR
— Neeraj Jha (@neeraj_jhaa) January 5, 2025
माफी मांगो
दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा पर पलटवार किया है और भाजपा को महिला विरोधी पार्टी करार दिया है. सुप्रिया ने कहा ”BJP घोर महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?”
इसके आगे सुप्रिया श्रीनेत ने ये भी कहा, “यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?” इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि “असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं – जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”
जानें क्या कहा है रमेश बिधूड़ी ने?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते हुए दिख रहे हैं कि ”लालू ने कहा था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, नहीं बना पाया लालू ने झूठ बोला था लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला की सड़कें बना दी हैं और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. इसी प्रकार से कालकाजी सुधार कैम्प की बराबर वाली और अंदर वाली सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसे जरूर बना देंगे.”
BJP घोर महिला विरोधी है
रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है
लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?… pic.twitter.com/JRdC9bxzrw
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 5, 2025
ये भी पढ़ें-पिता की मौत पर बेटे ने जमकर किया डांस…तेरहवीं भोज पर बजवाया DJ;हैरान करने वाली वजह आई सामने-Video