पिता की मौत पर बेटे ने जमकर किया डांस…तेरहवीं भोज पर बजवाया DJ;हैरान करने वाली वजह आई सामने-Video

January 3, 2025 by No Comments

Share News

Sultanpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ढोल पर नाचते हुए चल रहा है और पीछे उसके पिता की अर्थी लेकर लोग चल रहे हैं और पैसे भी लुटाए जा रहे हैं. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से सामने आया है. अमूमन बेटे व परिवार पिता की मौत पर मातम मनाता है लेकिन जब यहां पर ढोल बजे तो लोगों चकित रह गए. जानकारी ये भी सामने आई है कि तेरहवीं भोज में डीजे बजवाया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर इलाके के दुर्गापुर मोहल्ले में रहने वाले श्रीराम के पिता राम किशोर मिश्रा का निधन करीब 20 दिन पहले हो गया था उनकी उम्र 80 वर्ष थी। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. राम किशोर मिश्रा का अंतिम संस्कार हथिया नाला स्थित श्मशान घाट पर हुआ। इस दौरान शवयात्रा में बज रहे ढोल और पिता के निधन पर नाच रहे बेटे को देखकर लोगों के मन में इसकी वजह जानने की लालसा साफ दिखाई दे रही थी.

तो वहीं बेटे श्रीराम ने लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए मौत को एक उत्सव बताया है. श्रीराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इसको उसी रूप में लेना चाहिए। कोई इंसान अगर अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद लगभग पूर्ण आयु में मृत्युलोक को जाता है, तो अच्छा ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि अंतिम विदाई रो-गाकर देने से मरने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है। इसी के साथ ही मृतक के बेटे ने ये भी कहा कि देखना है कि आज के बदलते परिवेश में समाज इसे अपनाता है या तिरस्कार करता है।

हमने अपने पिता की आत्मा को खुश करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया। श्रीराम ने कहा कि हमारी बातों को कुछ लोग सही मान सकते हैं और कुछ लोग गलत भी ठहरा सकते हैं। मालूम हो कि तेरहवीं भोज के दौरान डीजे का बंदोबस्त किया गया था और जमकर गांव वाले इस डीजे में थिरके और जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-30 की उम्र के बाद शादी करने पर महिलाओं व पुरुषों को करना पड़ता है इन दिक्कतों का सामना? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट