टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लंदन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। उन्होंने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान बना ली है। सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप को आउट करने के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके बाद उनकी खुशी देखने लायक थी। 

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोप का विकेट लेते ही बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया। कपिल ने अपने क्रिकेट करियर में 25 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि बुमराह ने यह कारनामा महज 24 टेस्ट में ही कर दिखाया है। बता दें कि इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व गेंदबाज इरफान पठान हैं। उन्होंने 28 टेस्ट में 100 विकेट हासिल किए थे तो
मोहम्मद शमी (29), जवागल श्रीनाथ (30) और इशांत शर्मा (33) इस सूची में क्रमश:  चौथे, पांचवे तथा छठे स्थान पर हैं। (फोटो सोशल मीडिया से)

अन्य खबरें

1-COVID-19: भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और श्रीधर को हुआ कोरोना 

2-TOKYO PARALYMPICS: टोक्यो में छा गई अवनि बिटिया, निशानेबाजी में जीत लिया सोना, चीन दूसरे स्थान पर 

3-TOKYO PARALYMPICS: ऊंची कूद में निषाद कुमार ने रजत पदक पर किया कब्जा