COVID-19:भारत में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज, लखनऊ के सरकारी व निजी अस्पतालों को तैयार रहने के दिए गए निर्देश, 26 फरवरी के बाद पहली बार पार हुआ 10 हजार का आंकड़ा
भारत में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर पसारने लगा है। चौथी लहर की आहट भी सुनाई देने लगी है। दिल्ली, मुम्बई से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है।
पूरे देश की बात करें तो भारत में अगले 24 घंटों में कोरोना के 12213 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बुधवार को इसकी संख्या 8822 थी। 26 फरवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना संक्रमित ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया है। इस सम्बंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी जारी की है।
गत 24 घंटे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह से देश भर में मरने वालों की संख्या 5, 24, 803 हो गई है। तो वहीं देश में सक्रिय मामले बढ़कर 58215 हो गए हैं, जो कि कुल पॉजिटिव मामलों का 0.13 प्रतिशत है। गत 24 घंटों में कुल 7624 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह से कुल संख्या 4,26,75,712 हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो इस तरह से भारत में रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत हो गया है।
देश भर में कुल 5, 19, 419 टेस्ट किए गए हैं। इस तरह कुल टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 85.63 करोड़ हो गई है। गुरुवार की सुबह तक भारत में कोरोना महामारी टीकाकरण की पहुंच 195.67 करोड़ से अधिक हो गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 जून को 75 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 45 पुरूष एवं 30 महिला रोगी है। इसी के साथ गुरुवार को कुल 18 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ की अध्यक्षता में एक गूगल मीट का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के चिकित्सीय संस्थान/जिला/संयुक्त चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में प्रतिभाग करने वाले राजकीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय में कोविड धनात्मक रोगियों की उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा दी गयी है।
इस सम्बन्ध में निजी चिकित्सालयों द्वारा भी अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय कोविड धनात्मक रोगियोंके लिए 5-10 शैय्या आरक्षित करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा दी गयी है। इसके अतिरिक्त जनपद के निजी मेडिकल कालेज/चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों को सजग एवं सतर्क रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर तीन कार्यदिवस में अपने चिकित्सीय संस्थान को निर्धारित कोविड ट्रीटमेन्ट प्रोटोकाल एवं इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल के अन्तर्गत कोविड रोगियों के उपचार के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
16 जून को इतने संक्रमित आए सामने
रेडक्रास-14, सरोजनीनगर-9, आलमबाग-8, चिनहट-8, एन0के0 रोड-8, सिल्वर जुबली-8 अलीगंज-6, इन्दिरानगर-6, ऐशबाग-1, काकोरी-1, माल-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-6, ट्रैवल-2, आईएलआई-29, प्री-सर्जिकल-4 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।