आतंकवादियों की कायराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की
श्रीनगर। आतंकवादियों ने कायरना हकरत की हद पार कर दी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने छुट्टी पर घर आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शोपियां जिले के चेक चोटीपोरा गांव के सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद पर शनिवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार सैनिक छुट्टी पर घर आए थे। दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आए थे और बडगाम जिले में आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी। फिलहाल तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
खबरें और भी हैं-
पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप
UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर
विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात