Chennai Airport: तूफान के बीच लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर फिसला विमान, पायलट ने इस तरह बचाई यात्रियों की जान; रूह कंपा देने वाला Video वायरल
Chennai Airport: तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला. एक विमान की लैंडिंग के दौरान जैसे ही विमान ने रनवे को छुआ, वैसे ही फिसलने लगा। इस मौके पर पायलट ने तुरंत सूझबूझ से काम लिया और मात्र 2-3 सेकेंड में फ्लाइट को हवा में उड़ा लिया, जिससे इंडिगो A321neo एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बच गया।
बता दें कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है और करीब 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. विमान के लैंडिंग और फिसलने का वीडियो भी सामने आया है। तो वहीं तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण मौसम खराब हो गया है जिसकी वजह से 20 से ज्यादा घरेलू विमान की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 25 से ज्यादा विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज तूफान और बारिश के बीच किस तरह से रनवे पर उतरते ही विमान फिसला लेकिन तुरंत ही पायलट ने उसे हवा में उड़ा दिया. फिलहाल खराब मौसम के चलते हवाई अड्डे ने सभी उड़ान संचालन रोक दी है.
🔴 An IndiGo A321neo battled winds while attempting to land at Chennai as Cyclone Fengal swept through the region. In response to the severe weather, the airport has halted all flight operations until 4:00 AM on December 1, 2024.#Indigo #Fengal #Airbus #Avgeek pic.twitter.com/HVvLc6QJ7g
— Airways Magazine (@airwaysmagazine) December 1, 2024
ये भी पढ़ें-Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव में एसडीएम ने गाया गाना, झूम उठा पूरा पंडाल-Video