खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां
लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर बी आम्रपाली चौराहे के पास शातिर टप्पेबाजों ने खुद को क्राइमब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया और स्कूटी सवार अवधेश चंद्र गुप्ता को रोका। अवधेश के रुकते ही कहा कि अभी कुछ देर पहले यहां गोली मार कर लूट हुई है और इतनी अंगूठियां पहनकर घूम रहे है। अवधेश को लूट का भय दिखाकर टप्पेबाजों ने उनकी अंगूठियां उड़ा दी और भाग निकले। गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-बी निवासी अवधेश चंद्र गुप्ता के मुताबिक वह सब्जी लेने के लिए स्कूटी से मंडी जा रहे थे। आम्रपाली चौराहे के पास पहुंचने पर उन्हें बाइक सवार युवकों ने आवाज देकर रोक लिया। दोनों ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं। अवधेश के रुकते ही उनसे कहा कि कुछ देर पहले वृद्ध से लूट की वारदात हुई है। आप भी अंगूठी पहन कर जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है। इससे बचने के लिए आप अंगूठियां उतार कर रख लिजिए। ठगों को पुलिस कर्मी समझ कर अवधेश अंगूठियां उतारते हुए शर्ट के जेब में रखने लगे। उन्हें ऐसा करते देख एक युवक ने टोक दिया। बोला कि अंकल शर्ट से अंगूठियां गिर सकती है। ऐसा करिए यह अंगूठियां आप कागज में लपेट कर रख लिजिए। इतना कहने के बाद अवधेश के हाथ से जेवर लेकर ठग पुड़िया में लपेटने का नाटक करने लगा। इस दौरान ठग का साथी अवधेश से बात करता रहा। वहीं, मौका पाकर जालसाज ने अंगूठी की जगह कागज की पुड़िया में पत्थर लपेट कर वृद्ध को थमा दिए। जाते हुए जालसाजों ने वृद्ध को घर जाकर पुड़िया खोलने की हिदायत भी दी थी। अवधेश के मुताबिक पुड़िया खोलने पर उसे पत्थर रखे मिले थे। इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज की मदद ठगों को पुलिस तलाश रही है।
अन्य खबरें-