खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर बी आम्रपाली चौराहे के पास शातिर टप्पेबाजों ने खुद को क्राइमब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया और स्कूटी सवार अवधेश चंद्र गुप्ता को रोका। अवधेश के रुकते ही कहा कि अभी कुछ देर पहले यहां गोली मार कर लूट हुई है और इतनी अंगूठियां पहनकर घूम रहे है। अवधेश को लूट का भय दिखाकर टप्पेबाजों ने उनकी अंगूठियां उड़ा दी और भाग निकले। गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-बी निवासी अवधेश चंद्र गुप्ता के मुताबिक वह सब्जी लेने के लिए स्कूटी से मंडी जा रहे थे। आम्रपाली चौराहे के पास पहुंचने पर उन्हें बाइक सवार युवकों ने आवाज देकर रोक लिया। दोनों ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं। अवधेश के रुकते ही उनसे कहा कि कुछ देर पहले वृद्ध से लूट की वारदात हुई है। आप भी अंगूठी पहन कर जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है। इससे बचने के लिए आप अंगूठियां उतार कर रख लिजिए। ठगों को पुलिस कर्मी समझ कर अवधेश अंगूठियां उतारते हुए शर्ट के जेब में रखने लगे। उन्हें ऐसा करते देख एक युवक ने टोक दिया। बोला कि अंकल शर्ट से अंगूठियां गिर सकती है। ऐसा करिए यह अंगूठियां आप कागज में लपेट कर रख लिजिए। इतना कहने के बाद अवधेश के हाथ से जेवर लेकर ठग पुड़िया में लपेटने का नाटक करने लगा। इस दौरान ठग का साथी अवधेश से बात करता रहा। वहीं, मौका पाकर जालसाज ने अंगूठी की जगह कागज की पुड़िया में पत्थर लपेट कर वृद्ध को थमा दिए। जाते हुए जालसाजों ने वृद्ध को घर जाकर पुड़िया खोलने की हिदायत भी दी थी। अवधेश के मुताबिक पुड़िया खोलने पर उसे पत्थर रखे मिले थे। इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज की मदद ठगों को पुलिस तलाश रही है।

अन्य खबरें-

1-लखनऊ में चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, चौकी से चंद कदम की दूरी पर कैंची से ताला खोल उड़ाए लाखों के नगदी व जेवर

2-SHIKSHAK PARV CONCLAVE: प्रधानमंत्री ने कहा, ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता रखते हैं हमारे शिक्षक, देखें लाइव वीडियो