Delhi University: क्साल रूम की दीवारों को प्रिंसिपल ने खुद ही लीप दिया गोबर से…बताई ये बड़ी वजह-Video
Delhi University: सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लक्ष्मी बाई कॉलेज की प्रिंसिपल डा. प्रत्यूष वत्सला क्लास रूम की दीवारों को गोबर से लीपते हुए दिख रही हैं. तो वहीं अन्य कर्मचारी भी दीवारों को लीप रहे हैं.
फर्श पर भी गोबर का लेप लगाया जा रहा है. फिलहाल प्रिंसिपल ने इसे रिसर्च का एक हिस्सा बताया है. इसी के साथ कहा है कि इस प्राकृतिक तरीके से इस भीषण गर्मी में क्लास रूम को ठंडा रखा जा सकेगा.
तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को तमाम लोग अंधविश्वास कह रह हैं. कई छात्रों ने इसको लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि क्लासरूम जैसी जगह पर गोबर लगाने से न सिर्फ स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, बल्कि यह आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है. तो दूसरी ओर कॉलेज के एक फैकल्टी सदस्य की देखरेख में ये पूरा कार्य किया जा रहा है और प्रिंसिपल की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, रिसर्च की प्रक्रिया जारी है. इसके परिणाम करीब एक हफ्ते बाद आएंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय के LB कॉलेज की प्रिंसिपल ने गाय के गोबर से कॉलेज की दीवारों की लिपाई का काम शुरू कर दिया हैं..!
हमें विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं..!
😉😉😉 pic.twitter.com/uMg8Otq7UK— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) April 13, 2025
ये भी पढ़ें-पादरी ने किया नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, गिरफ्तारी के दौरान दिखा मुस्कुराता हुआ-Video