Diwali-2024: दीवाली पर गृह दोष निवारण के लिए करें ये सरल काम… चंद्रमा को दें अर्घ्य; पढ़ें ये मंत्र

October 30, 2024 by No Comments

Share News

Diwali-2024: कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सनातन धर्म को मानने वाले दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है. इस बार ये त्योहार 31 अक्टूबर यानी कल मनाया जा रहा है. अगर आप इस दिन गृह दोष निवारण करना चाहते हैं तो इस दिन से अच्छा कोई दिन नहीं होगा. भारतीय ज्योतिष अनुसन्धान संस्थान के निदेशक आचार्य विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि अगर दीपावली के दिन कुछ सरल उपाय कर लिए जाएं, तो साल भर लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहती है।

गृह दोष दूर करने को करें ये काम

दीवाली के दिन घर के द्वार पर चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण करके स्वस्तिक अथवा ॐ बनाएं, मान्यता है कि इस कार्य को करने से गृह दोष दूर होता है और लक्ष्मी स्थिर होती हैं।

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय

दीपावली की रात मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ 1-1 दीपक गेहूँ के ढेर पे जलाएं और कोशिश करें की दीपक पूरी रात जले। आपके घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी। जिनके घर में आर्थिक समस्या हो वो घर में भगवती लक्ष्मी का पूजन करें।

रात को चंद्रमा को अर्घ्य दते वक्त पढ़ें ये मंत्र

ॐ सोमाय नमः
ॐ चन्द्रमसे नमः
ॐ रोहिणी कान्ताय नमः
ॐ सोमाय नमः
ॐ चन्द्रमसे नमः
ॐ रोहिणी कान्ताय नमः

इन मन्त्रों से करें पूजन

दीवाली की रात को चाँदी की छोटी कटोरी या दीपक में कपूर जलने से दैहिक दैविक और भौतिक परेशानी/कष्टों से मुक्ति मिलती है। दीपावली के दिन स्फटिक की माला से
इन मन्त्रों के जप से घर में लक्ष्मी का आगमन होता हैं।
ॐ महालक्ष्म्यै नमः
ॐ विष्णुप्रियायै नमः
ॐ श्रीं नमः

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

पढ़ें ये भी-Diwali 2024: 1 नवम्बर को केवल ये लोग ही मना सकते हैं दीवाली… 31 अक्टूबर को इस शुभ मुहूर्त में करें गणेश-लक्ष्मी की पूजा