Faridabad: गाय के पीछे-पीछे बेडरूम तक पहुंच गया सांड… बेड पर चढ़कर जमकर मचाया तांडव; घर वालों की घंटों अटकी रही सांसें-Video
Faridabad: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सांड बेड पर चढ़ा हुआ है और घरवाले उसे निकालने के लिए तमाम तरह का जुगाड़ लगा रहे हैं. इस ताजा वीडियो के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि रोड पर घूमते आवारा पशु दिन पर दिन लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं.
ये ताजा वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी में 33 फीट रोड पर बने एक मकान से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक घर में बेडरूम में दो आवारा पशु घुस गए। इस दौरान वहां मौजूद महिला ने एक घंटे तक अलमारी के पीछे छिपी रही. तो वहीं घर के अन्य लोग उसे बाहर निकालने के लिए तमाम जतन करते रहे. घर के अंदर घुसे दोनों आवारा पशुओं को भगाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन दोनों करीब एक घंटे तक बेडरूम में ही बने रहे। बाद में जब लोग लाठी-डंडे लेकर बेडरूम में घुसे और दोनों को खदेड़ा तो वे बाहर निकले। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.
पीड़ित राकेश साहू ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर के सभी सदस्य अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान घर का मेन गेट खुला हुआ था। पत्नी सपना कमरे में पूजा कर रही थी। तभी एक गाय और सांड दौड़ते हुई सीधे उनके बेडरूम में जा घुसे। यह देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े लेकिन दोनों पशुओं को बाहर निकालने में घंटों असफल रहे.
जब दोनों रूम से निकालने के लिए लाठी-डंडों से बात नहीं बनी तो फिर पटाखे फोड़े गए और पानी भरकर फेंका गया. साथ ही डेरी चलाने वाले युवकों की मदद ली गई. तब कहीं जाकर दोनों पशुओं को बाहर निकाला जा सका. इस दौरान पत्नी इतनी डर गई थी कि वह बेडरूम में बगल वाले कमरे में बने पूजा घर में रखी आलमारी के पीछे ही छुपी रही.
पीड़ित ने आगे बताया कि उनका इलाका गाजीपुर से सटा हुआ है। यहां पर लोग सुबह को दूध दुहने के बाद अपने पशुओं को छोड़ देते है, जो कि पूरे इलाके में सारा दिन आतंक मचाते रहते हैं और जब शाम को जब दूध दुहने का समय होता है तो अपने पशुओं को ले जाते हैं। इस तरह के पशुओं को लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब कमिश्नर से शिकायत की जाएगी.
फरीदाबाद में घर के अंदर घुसे गाय और सांड, एक घंटे तक किया तांडव pic.twitter.com/R8AdyEGWv0
— Rahul (@rahuljuly14) March 27, 2025
ये भी पढ़ें-पत्रकार होने की धौंस जमाकर महिला ने कार ड्राइवर पर लगाया ये आरोप-Video