Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से आई Good News, ‘ज्वाला’ ने चार शावकों को दिया जन्म, देखें Cute Video, जानें कितने चीते हो गए पार्क में

January 24, 2024 by No Comments

Share News

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से लगातार दूसरे दिन भी खुशखबरी सामने आई है. मंगलवार को मादा चीता ‘ज्वाला’ के तीन शावकों के जन्म की खबर सामने आने के बाद पशु प्रेमियों में उत्साह दिखाई दे रहा है तो वहीं शावकों के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की एक पोस्ट से यह खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि ज्वाला ने तीन नहीं बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है. एक शावक वन विभाग अमले को दूसरे दिन मिला है, जिसका वीडियो मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेयर किया है.

मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर शावकों का वीडियो शेयर किया है और लिखा है- ‘वन्यजीव चमत्कार! जैसे ही अग्रिम पंक्ति के वन्यजीव योद्धा ज्वाला के करीब पहुंचने में कामयाब रहे, उन्होंने पाया कि उसने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है. इससे हमारा आनंद कई गुना बढ़ गया है. सभी को बधाई. हम प्रार्थना करते हैं कि शावक भारत में अपने घर में फलें-फूलें और समृद्ध हों.’

अब 8 शावकों समेत 21 चीते हुए पार्क में

तो वहीं अब मादा चीता ज्वाला के चार शावकों के आने के बाद कूनो नेशनल पार्क में 8 शावकों समेत चीतों की कुल संख्या 21 हो गई है, जिससे वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. ज्वाला से पहले 3 जनवरी को मादा जीता आशा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था. ऐसे में अब यहां कुल 8 शावक हैं, जबकि 13 व्यस्क चीते हैं. इस खबर के बाद से ही पार्क प्रबंधन फिलहाल खुश नजर आ रहा है. मालूम हो कि, भारत में चीता प्रोजेक्ट के तहत 8 चीते नामीबिया और 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे, जिनमें से कुछ चीतों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब धीरे-धीरे कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ रही है और इनका परिवार विशाल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो