जिला जेल में कैदियों को हुआ HIV…मचा हड़कंप
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिला जेल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां जेल में बंद 15 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने पर पूरा जेल प्रशासन से लेकर शासन तक हिल गया है. फिलहाल जेल प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया है और इलाज लगातार जारी है. बता दें कि दो दिन पहले ही कैदियों का हेल्थ चेकअफ हुआ था और इसी दौरान 15 कैदियों के एड्स होने की पुष्टी हुई है. फिलहाल सवाल उठ रहा है कि आखिर जेल के अंदर कैदी कैसे एड्स से ग्रसित हो गए?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार जिला जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य की 7 अप्रैल को जांच कराई गई थी. इस दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
फिलहाल जेल प्रशासन ने अलग बैरक में शिफ्ट करने के बाद एड्स की गाइडलाइन के तहत प्रभावितों का इलाज जारी कर दिया है. फिलहाल जेल में कुल 1100 कैदी बंद हैं. इस खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जेल में डेरा जमाए हुए है. हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़ा कर रहे हैं कि जेल में बंद कैदियों को भला एड्स कैसे हो गया? बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भी हरिद्वार जेल में 16 कैदी एचआईवी पॉजीटिव पाए जा चुके हैं.
जेल अधीक्षक का बयान
इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बयान देते हुए कहा कि “कारागार में जब भी नई एंट्री होती है तब मेडिकल जांच कराई जाती है। अभी हमारे पास 15 कैदी HIV पॉजिटिव हैं। जेल में कुल 1100 कैदी हैं। HIV के मरीजों को अलग रखा गया है।”
#WATCH हरिद्वार: वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया, “कारागार में जब भी नई एंट्री होती है तब मेडिकल जांच कराई जाती है। अभी हमारे पास 15 कैदी HIV पॉजिटिव हैं। जेल में कुल 1100 कैदी हैं। HIV के मरीजों को अलग रखा गया है।” pic.twitter.com/b3VJKyEd8S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
ये भी पढ़ें-संभल की जामा मस्जिद फिर विवाद में…बदल दिया गया नाम…अब कहा जाएगा ये