संभल की जामा मस्जिद फिर विवाद में…बदल दिया गया नाम…अब कहा जाएगा ये

April 8, 2025 by No Comments

Share News

Sambhal Mosque: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के शाही जामा मस्जिद का नाम बदलकर जुमा मस्जिद रख दिया गया है. ये खबर सामने आने के बाद ये मस्जिद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दस्तावेजों में जामा मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद बताया है. तो वहीं ये बाद भी सामने आ रही है कि ASI की तरफ से एक नया साइन बोर्ड बनवाया गया है जिसमें मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद लिखा गया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही ये साइन बोर्ड मस्जिद पर लगाया जाएगा.

एएसआई ने एक बयान में दावा किया है कि नया साइनबोर्ड उनके रिकॉर्ड में दर्ज नाम के अनुसार ही है. बता दें कि पिछले साल इस मस्जिद को लेकर सर्वेक्षण हुआ था, और फिर इसे लेकर हिंसा हुई थी. यह मस्जिद पहले भी कई बार विवादों में रही है. एक याचिका में इसके हिंदू मंदिर होने का दावा किया गया था.

गौरतलब है कि पिछले साल 24 नवम्बर को मस्जिद में सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. इसी दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा हुई थी. दरअसल हिंदुओं का दावा है कि ये मस्जिद नहीं मंदिर है. यही वजह रही कि टीम सर्वे के लिए पहुंची थी लेकिन हिंसा होने के कारण सर्वे नहीं हो सका. तो वहीं हिंसा में चार लोग मारे गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. तो वहीं इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस लगातार कई दिनों तक कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट भी बंद करना पड़ा था. तो वहीं अब कहा जा रहा है कि नए नाम के बोर्ड को लेकर भी विवाद हो सकता है. हो सकता है इसका भी विरोध किया जाए. फिलहाल अभी तक किसी ने भी नए नाम को लेक कोई आपत्ति नहीं जताई है.

एएसआई ने बताई नाम बदलने की वजह

एएसआई के वकील विष्णु शर्मा ने नाम बदलने को लेकर मीडिया को दिए बयान में कहा है कि नया बोर्ड एएसआई के दस्तावेजों में दर्ज नाम ‘जुमा मस्जिद’ के अनुसार जारी किया गया है. मस्जिद परिसर के अंदर पहले से ही इसी नाम का एक नीला एएसआई बोर्ड मौजूद है. यही वजह है कि मस्जिद के बाहर पहले एएसआई का एक बोर्ड लगाया गया था, लेकिन कथित तौर पर कुछ लोगों ने इसे हटाकर इसकी जगह ‘शाही जामा मस्जिद’ लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया.

ये भी पढ़ें-“वहां कई मस्जिद…” सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 चुभने वाले बयान; बोले संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या-Video