घोर कलयुग… बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा और दांत से काटा, Video देख फट जाएगा कलेजा

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Viral Video: एक मां अपने बच्चे को 9 महीने कोख में रखकर तमाम शारीरिक कष्ट सहकर जन्म देती है और उसे पाल-पोस कर बड़ा करता है तो उसे उम्मीद होती है कि जब वह बुजुर्ग होगी और उसका शरीर चलने-फिरने के योग्य नहीं रहेगा तो यही बच्चा उसका सहारा बनेगा लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं कि मां का ह्रदय कांप उठता है और अपने बच्चे से भरोसा उठ जाता है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी अपनी बुजुर्ग मां को बुरी तरह से मारते-पीटते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कॉमेंट कर लड़की को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मां और बेटी बेड पर बैठी हुई हैं. मां की आँखों में आंसू हैं, वह दर्द से कराह रही है, लेकिन बेटी को उस पर जरा भी दया नहीं आती और वह क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए मां के पैर में काट लेती है. थप्पड़ से मारती है. मां चीखती है और दर्द से छटपटाती है लेकिन बेटी पर इसका कोई असर नहीं होता.

इस वीडियो को @DeepikaBhardwaj नाम के एक X (ट्विटर) यूजर ने शेयर किया गया है, जिसके बाद यह अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर स्तब्ध हैं और कह रहे हैं कि अभी तक तो बहू पर ही अत्याचार के आरोप लगते थे और अब बेटी भी अपनी मां पर अत्याचार कर रही है.

ये वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है. फिलहाल अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां का है और न ही इस वीडियो को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान सामने आया है. पीटने वाली महिला वाकई में बुजुर्ग महिला की रिश्ते में क्या लगती है, ये बात भी अभी स्पष्ट नहीं है. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता.

ये भी पढ़ें-कार से बच्चे को कुचल कर भागी महिला, रूह कंपा देने वाला Video वायरल