Heat Wave Alert: अगले तीन महीने में लू कर देगी पस्त, जमकर सितम ढाएगी गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट

April 1, 2024 by No Comments

Share News

Heat Wave Alert: अब ठंड जा चुकी है और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मार्च के महीने में ही लू के थपेड़े शुरू हो चुके हैं तो अभी तो गर्मी के तीन महीने क्या होगा? फिलहाल इसको लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और साफ कर दिया है कि आने वाले तीन महीने में गर्मी सितम ढाने वाली है. आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अप्रैल से लेकर जून महीनें के दौरान मैदानी इलाके के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है।

उन्होंने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि तीन महीनों की भीषण गर्मी में 10 से 20 दिनों तक लू चलने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में तापमान को लेकर भी बदलाव दिख सकता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, एमपी, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में लू का सबसे बुरा असर देखने को मिल सकता है। अप्रैल और जून माह के महीने में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। तो इसके अलावा अप्रैल में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, मध्य दक्षिण भारत में इसकी ज्यादा संभावना है। आईएमडी डीजी ने बताया कि इन क्षेत्रों में सामान्यतः एक से तीन दिनों की तुलना में दो से आठ दिनों तक लू चलने की सम्भावना है.