HOLI-2022:होलिका दहन से पहले और होली की रात करें ये सरल उपाए, धन और व्यापार में मिलेगा लाभ, देखें मंत्र

March 14, 2022 by No Comments

Share News

होली विशेष। हिंदू समाज के रंगों का सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 17 और 18 मार्च को मनाया जाएगा। 17 मार्च की रात को होलिका दहन होगा और 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन को धर्मग्रंथों व शास्त्रों में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। आचार्य विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि पूर्णिमा के दिन किए गए उपाए का फल वर्षपर्यंत मिलता है। पर ध्यान रखें कि जो भी उपाए करें, उसे पूरे मन व श्रद्धा से करें, तभी किए गए उपाय का लाभ प्राप्त हो सकता है।

कलयुग की ‘सावित्री’ ने सोते हुए पति का सिर काटने के बाद लटका दिया घर के मंदिर में

धन लाभ के उपाय
होलिका दहन से पहले जब गड्ढा खोदें, तो सबसे पहले उसमें थोड़ी चांदी, पीतल व लोहा दबा दें। यह तीनों धातु सिर्फ इतनी मात्रा में होनी चाहिए, जिससे आपकी मध्यमा उंगली के नाप का छल्ला बन सके। इसके बाद विधि-विधान से दाण्डा रोपे। जब आप होलिका पूजन को जाएं, तो पान के एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रख लें।

HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए

दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं। अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुन: यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं, उनको निकाल लाएं। फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा उंगली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। इस उपाय से धन लाभ के योग बनने लगेगा।

HOLI-2022:होलिका दहन 17 मार्च को, रात एक बजे के बाद, इससे पहले है भद्रा, होली के दिन करें ये विशेष पूजा, मिलेगा लाभ

आर्थिक संकट दूर करने के उपाय
होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चन्द्रमा दिखाई दे रहा हो, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्ध्य दें। अर्ध्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

आमलकी एकादशी 14 मार्च को, बरतें ये सावधानी, इस दिन कालसर्प से मुक्ति पाने को करें ये सरल उपाए, देखें कथा व पूजन विधि

व्यापार में सफलता के उपाय
एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक लगा दें। फिर मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। 21 माला जप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।

मंत्र- ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।

ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-

आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की

लखनऊ में दिन दहाड़े कारोबारी के घर में असलहों से लैस बदमाशों ने बोला धावा, 50 लाख की नकदी समेत जेवर लूटे, नगर निगम का अधिकारी बता घुसे थे घर में

लखनऊ में शोहदे ने कक्षा-7 की छात्रा को फेंका दो मंजिला इमारत से, हालत नाजुक, किशोरी के पिता हैं एक विश्वविद्यालय में कर्मचारी

पाकिस्तान के इलाके में गलती से गिरी भारतीय मिसाइल, जांच के आदेश, पाकिस्तान ने दी चेतावनी

नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। Khabar Sting इसकी पुष्टि नहीं करता।)