HOLI WISHES:रंगों के त्योहार में घोलें इन नए शुभकामना संदेशों का मिश्रण और तरोताजा कर दें अपने रिश्तों को
होली स्पेशल। होली का खुमार लोगों पर पूरी तरह के चढ़ा दिखाई देने लगा है। होलिका दहन 17 मार्च की रात एक बजे के बाद होगा, इसके बाद पिचकारी से निकले रंग लोगों को प्रेम और एकता का संदेश देने वाले इस त्योहार के रंग में रंग देंगे। फिर शुरू होगा होली मिलन का दौर जो एक दिन नहीं बल्कि हफ्तों चलेगा। यही तो है भारतीय संस्कृति की पहचान, कि हम कोई भी त्योहार एक दिन नहीं मनाते, इस भागदौड़ भरी लाइफ में भी हमने अपने त्योहारों की परम्परा को नहीं भूलाया है.., तो फिर रंगों के इस प्यार भरे त्योहार में शुभकामना संदेशों का रंग घोलकर इसे और भी तरोताजा बना दें।
HOLI-2022:अगर कहीं फंसा है आपका पैसा तो, होलिका दहन के दौरान गोमती चक्र की मदद से करें यह कारगर उपाय, शत्रुओं से भी मिलेगी मुक्ति
सुबह मुबारक, शाम मुबारक,
होली का हर क्षण मुबारक
हैप्पी होली!!
मथुरा के फूलों की खुशबू
और गोकुल के फूलों का हार
वृन्दावन के माटी की सोंधी सुगंध
के संग लें बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का ये प्यारा त्यौहार
दिलों से दिलों को मिलाती है होली
एक-दूसरे के दिल से नफरतों को मिटाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बिछड़ों को भी अपनों से मिलाती है होली
ऐसी अनोखी होली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
हर कदम पर आपकों खुशियां मिलें
गम से कभी आपका ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां हों आपकी
मेरी तरफ से होली की हार्दिक हार्दिक शुभकामना
होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंझियों की मिठास हो
पापड़ और चिप्स की तकरार हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो
दिलों को मिलाने का मौसम आया है
दूरियां मिटाने का मौसम आया है
होली का त्यौहार ही एक मात्र ऐसा त्योहार है
जो एक-दूसरे को मिलाने आया है
हैप्पी होली
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
दिल से होली मुबारक हो मेरे यार
होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों के पूरे जोश और खुमार का
अगर जो पक्के रंग से रंग दें हम तुम्हें
तो बुरा न मानना यार
क्योंकि ये त्योहार ही है बुरा न मानने का
तो… यारों बुरा न मानो होली है।
रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को सतरंगी रंगों से भर दे
बस यही है शुभकामना हमारी
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट