PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर पड़ीं हॉलीवुड की जानी-मानी गायिका मैरी मिलबेन, PM ने पकड़ लिया हाथ, वायरल हुआ वीडियो

June 24, 2023 by No Comments

Share News

PM Modi in America: इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर है. इस दौरान उनके तमाम फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री के पैर छूते हुए हॉलीवुड सिंगर दिख रही हैं. बता दें कि पीएम मोदी रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे. तो वहीं संबोधन के बाद सिंगर मैरी मेलबेन राष्ट्रगान ने जन गण मन को गाया गया और राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद मैरी मिलबेन ने मंच पर मौजूद पीएम मोदी के पैर छूने लगीं, इस पर पीएम ने उनके हाथ पकड़ लिए और उन्हें मना करते हुए हाथ मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में जब पीएम मोदी ने न्यू पापुआ गिनी की यात्रा पर पहुंचे थे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मोरापे ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया था और इसी दौरान उनके पैर छुए थे. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. गौरतलब है कि पीएम मोदी व्हाइट हाउस के विशेष निमंत्रण पर 21 जून से 24 तक अमेरिका की यात्रा पर थे. जहां से आज पीएम मोदी मिस्त्र की यात्रा के लिए काहिरा रवाना हो गए.

यहां वीडियो देखें