भाभी के एकतरफा प्यार में पागल देवर ने जज के घर में की सगे भाई की हत्या, गिरफ्तार, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट में दयाल रेजीडेंसी स्थित जज के मकान में केयर टेकर मोहित साहू (32) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। मोहित की पत्नी ने देवर भूपेंद्र साहू पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में मामले की पूरी जानकारी देते हुए एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि बिहार भागलपुर में तैनात एडीजे शरद चंद्र श्रीवास्तव का मकान यहां स्थित है। इसी में छत्तीसगढ़ का रहने वाला मोहित साहू पत्नी चंद्रानी देवी के साथ रहता था। शनिवार रात छोटा भाई भूपेंद्र घर आया था, लेकिन उसे मोहित ने घर से निकाल दिया था। इस पर भाभी से मिलने के लिए बेताब भूपेंद्र अपने बड़े भाई मोहित पर क्रोधित हो उठा और कुछ देर बाद फिर से मोहित के घर पहुंच गया और उस पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। सुबह पति का शव देख कर चंद्रानी ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक भूपेंद्र का चरित्र ठीक नहीं था। वह भाभी पर गलत निगाह रखता था। इस बात की जानकारी मोहित को लग गई थी। इसी के बाद मोहित ने छोटे भाई भूपेंद्र को घर से निकाल दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मटियारी नहर पुल के पास से भूपेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाडी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
किराए के मकान में रहता था भूपेंद्र
मोहित द्वारा घर से निकाले जाने के बाद भूपेंद्र किराए के मकान में रहने लगा था और भाभी से बात करने के लिए एक फोन भी खरीद कर दे दिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद मोहित ने भूपेंद्र को पीटा भी था। आरोपी के अनुसार मोहित ने उसके बारे में रिश्तेदारों को भी भड़काना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था। बता दें कि मोहित छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और यहां चिनहट इलाके में ही बाइक मैकेनिक का काम करता था। दय़ाल रेजीडेंसी के पास स्थित जज के मकान में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। जज के मकान में वह बतौर नौकर रह रहा था।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-