India’s Got Latent के सभी एपिसोड डिलीट… समय रैना ने विवाद पर कही ये बात; अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने शो को लेकर किया बड़ा खुलासा

February 13, 2025 by No Comments

Share News

India’s Got Latent Controversy: यू ट्यूब चैनल पर अश्लीलता परोसने वाले ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जहां एक ओर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं इस पूरे बवाल से खुद को बचाने के लिए शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं.

साथ ही एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनके लिए ये सब हैंडल करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा समय ने इस सारे मामले में एजेंसियों के साथ अपना पूरा सहयोग करने की बात भी कही हैं.

इसी बीच खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुए आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी शामिल हैं. शो का हिस्सा रहे अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को बयान देते हुए कहा है कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है.

शो में जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर वायरल हो रही थी कि इंडियाज गोट लेटेंट के एपिसोड्स स्क्रिप्टेड होते हैं. फिलहाल समय रैना के देश से बाहर होने के कारण पुलिस अभी उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाई है. वहीं रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खबर थी कि आज पुलिस उनका स्टेटमेंट दर्ज कर सकती है.

समय रैना ने कही ये बात

समय रैना ने विवाद पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. थैंक्यू.’

शो को जज करने के लिए क्या मिलते हैं पैसे?

आशीष और अपूर्वा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जजों को कोई पेमेंट भी नहीं दी जाती है. हालांकि जज शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं.

एक्टर रजा मुराद ने लगाई डांट

बता दें कि इस शो के एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर जो विवादित कमेंट किया था उसे लेकर हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और अभिनेत्रियां भी आलोचना कर रहे हैं. गायक बी प्राक और सुनील पाल के बाद अब दिग्गज एक्टर रजा मुराद भी रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के हैं और कहा है कि ‘आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं, जिस मां ने आपको 9 महीने पेट में रखा, जो बाप आप के लिए इतना कुछ करता है. आप उसके बारे में ऐसी गंदी बातें कर रहे हैं. ये मजाक नहीं है अश्लीलता है. ऐसे बेहूदा शो आप परिवार के साथ बैठ कर देख नहीं सकते हैं, कहीं ना कहीं इसमें हमारी भी गलती है. हमने भी ऐसी बेशर्मी पर कभी जवाब नहीं दिया लेकिन देर आए दुरुस्त आए, अब इन पर करवाई हो रही है.’

रजा मुराद ने आगे ये भी कहा कि ‘हम जिस देश में रहते हैं वहां मांको देवी कहते हैं और उनके पैरों के नीचे जन्नत है. ये जो कुछ भी हुआ है ये हमारे मुल्क के कानून के खिलाफ है. आप अपने मां-बाप का चरित्र हनन कर रहे हैं. इससे गिरा हुआ और कुछ भी नहीं हो सकता. सस्ती और ओछी पॉपुलैरिटी पाने के लिए लोग कितना गिर सकते हैं, ये उसका उदाहरण है.’ इसी के साथ ही उन्होंने जॉनी लिवर और कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘कई बड़े और लोकप्रिय कॉमेडियन हैं उनमें जॉनी लिवर जी, हैं हमारे अच्छे दोस्त कपिल शर्मा हैं और मरहूम हमारे राजू श्रीवास्तव जी हैं, उन्होंने कभी कॉमेडी के नाम पर गाली का इस्तेमाल नहीं किया. इसी के साथ ही उन्होंने मांग की कि ऐसे शो पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी है. कानून के हिसाब से इन सभी पर करवाई होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें-You Tube पर अश्लीलता परोसने वाले समय रैना समेत 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द ही डिलीट हो सकते हैं India’s Got Latent के सभी एपिसोड