IPS अमिताभ ठाकुर ने की एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा, देखिए क्या होगा नाम

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। IPS अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा कर दी है। वह पहले ही राजनीति में आने की घोषणा कर चुके थे। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक नए राजनैतिक दल को गठित करने का विचार बनाया और अपने सहयोगियों से इसे लिए उचित नाम की मांग भी की थी। 

इसी सम्बंध में उन्होंने शुक्रवार को एक विडियो जारी करते हुए बताया कि तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद उन लोगों ने एक नयी राजनैतिक पार्टी के गठन का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस राजनैतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपने सहयोगियों से पार्टी के नाम, उद्देश्य, स्वरुप आदि के सम्बन्ध में शीघ्र सुझाव देने को कहा है। इसी के साथ घोषणा की है कि सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही जल्द से जल्द प्रारंभ की जा रही है। बता दें कि सुबह ही अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल के गठन की घोषणा कर दी थी। इसी के साथ 28 और 29 अगस्त को गोरखपुर और अयोध्या जाकर जनता से मिलने की भी घोषणा कर दी थी, इसी के बाद उनको हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। बता दें कि अमिताभ पहले ही गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है।