संदिग्ध हालत में हुई ITBP जवान की मौत, पास ही पड़ा मिला कीटनाशक
लखनऊ/ मोहनलालगंज। लखनऊ के मोहनलालगंज में ITBP (इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस) के जवान मनोज कुमार यादव की संदिग्ध हालत में मौत के बाद से सनसनी फैल गई। उनका मृत शरीर बुधवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में पाया गया। इसकी जानकारी देर शाम पुलिस को हो सकी। इसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर लिया और लोगों से मामले की पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृत शरीर के पास से ही कीटनाशक के तीन पैकेट भी मिले हैं, जिसके ऊपर जहर लिखा हुआ था। बता दें कि मनोज मूल रूप से राजस्थान के शेखपुर अलवर के रहने वाले थे और मंगलवार को मऊ में रहने वाले अपने दोस्त के घर आए थे। फिलहाल पुलिस मनोज के दोस्त और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।
ऐसे हुई मित्रता
घटना के सम्बंध में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मऊ के अतरौली बाइपास मार्ग पर स्थित एक मुर्गा फार्म के पास ही किसी शैलेंद्र तिवारी का अर्धनिर्मित मकान बना है। बुधवार देर शाम जब मकान में ITBP जवान मनोज कुमार यादव का शव पड़ा होने की खबर मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच व पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मौके से तीन कीटनाशक की पुड़िया भी पाई गई है। वह खुली हुई थीं। पूछताछ में उसी अर्धनिर्मित मकान के पास ही रहने वाले अरुण यादव ने बताया कि मनोज उनके मित्र थे। उनकी मित्रता कैसे हुई के सवाल पर बताया कि वह वर्तमान में कानपुर की ITBP यूनिट में तैनात थे। इससे पहले उनकी तैनाती मोहनलालगंज में ही थी। तभी से उनसे उसकी मित्रता हो गई थी।
निकले थे बैंक जाने को कहकर
अरुण ने बताया कि मनोज मंगलवार मऊ छुट्टी लेकर आये थे और उनके घर पर रुके थे। बुधवार सुबह बैंक जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन जब शाम तक नहीं लौटे तो उनको फोन किया। इस पर मनोज ने बताया कि उन्होंने शराब पी रखी है और पड़ोस के ही एक मकान में पड़े हैं। इस पर अरुण ने अपने एक परिचित को भेजकर मनोज को देखने के लिए कहा, तो उसने बताया कि मनोज मृत अवस्था में पड़ोस के मकान में पड़े हैं। फिलहाल पुलिस मनोज के दोस्त अरुण यादव, उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को थाने ले आई है। जहां देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ करती रही।
मोबाइल फोन लिया गया कब्जे में
इंस्पेक्टर घटना स्थल की जांच के बाद मनोज के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उसकी काल डिटेल्स खंगाली जा रही है। इसके लिए मोबाइल को जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की पूरी जानकारी ITBP कानपुर को दे दी गई है। मनोज के परिवार में उनकी पत्नी मिनाक्षी और दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मनोज यादव गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि मनोज के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।