PM मोदी से मिला कपूर खानदान; करीना-आलिया ने प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात; क्या आप पहचानते हैं इन सभी सदस्यों को?-Video

December 12, 2024 by No Comments

Share News

Kapoor Family Met PM Modi: सोशल मीडिया पर कपूर खानदान के कई वीडियो और फोटो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वायरल हो रहे हैं. दरअसल 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर कपूर खानदान ने पीएम मोदी से मुलाकात की और फिल्म फेस्टिवल से पहले कपूर परिवार के 15 सदस्य दिल्ली पहुंचे. हालांकि परिवार के तमाम सदस्यों द्वारा फिल्म में काम करने के कारण तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन परिवार के कई सदस्य ऐसे भी हैं जिनको कोई नहीं जानता. तो आइए बताते हैं कि जो सदस्य पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, उनमें कौन-कौन शामिल रहा.

Kapoor family met PM Modi..

फोटो सोशल मीडिया

 

बता दें कि कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर के साथ ही उनके बेटे रणबीर कपूर, करीना-करिश्मा और आलिया भट्ट कपूर के साथ ही राज कपूर की बेटी का परिवार भी पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचा. खबर में सबसे ऊपर लगी ग्रुप फोटो में अपने लेफ्ट और आपके राइट साइड से शुरू करें तो तस्वीर में सबसे आखिर में खड़े इन ब्लू कोट वाले कपूर मेंबर का नाम अरमान जैन है जो कि मनोज जैन और रीमा जैन के बड़े बेटे हैं.

राज कपूर की बेटी का परिवार

रीमा जैन राज कपूर की बेटी हैं. जिनके दो बेटे हैं. इस तस्वीर में जो कपूर खानदान की महिला सदस्य कॉर्नर में खड़ी हैं, वो अरमान जैन की पत्नी अनीषा मल्होत्रा हैं. इसके अलावा ब्लैक कोट में रीमा जैन के छोटे बेटे आदर जैन हैं. तो वहीं रीमा जैन के साथ उनके पति मनोज जैन भी इस तस्वीर में हैं.

Kapoor family met PM Modi

फोटो-सोशल मीडिया

अमिताभ बच्चन के दामाद भी हुए शामिल

मालूम हो कि राज कपूर की दो बेटियां हैं. एक के बारे में ऊपर हम पहले ही आपको बता चुके हैं तो वहीं अब दूसरी बेटी के परिवार के बारे में बताते हैं. दूसरी बेटी ऋतु कपूर की शादी बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम निखिल नंदा और एक बेटी नताशा नंदा है. तस्वीर में अभिनेत्री करीना कपूर के बगल में जो पिंक शूट में कपूर परिवार की सदस्य दिख रही हैं, वो उनकी कजिन बहन नताशा नंदा हैं और सैफ अली खान के बगल में जो खड़े हैं वो निखिल नंदा हैं. मालूम हो कि ऋतु कपूर नंदा का निधन हो चुका है. इसलिए उनकी जगह उनके दोनों बच्चे पीएम से मिलने के लिए पहुंचे. ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा से हुई है, जिनसे दो बच्चे हैं- नव्या और अगस्त्य हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

नीतू कपूर की बेटी और दामाद भी पहुंचे

इस खास मौके पर करिश्मा कपूर, करीना कपूर-सैफ अली खान, नीतू कपूर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ ही नीतू-ऋषि कपूर की बेटी-दामाद भी मिलने के लिए पहुंचे. बेटी रिद्धिमा कपूर पति भरत साहनी के साथ शामिल हुई. रिद्धिमा को तो काफी लोग पहचानते हैं लेकिन उनके पति कम ही नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें-100 प्रतिशत नकली दूध बनाकर बेचता रहा 20 साल तक…पकड़े जाने पर किया चौंकाने वाला खुलासा; Video में देखें किस तरह 1 लीटर केमिकल से तैयार करता था 500 लीटर मिलावटी दूध